उत्तराखण्ड
रामनगर में कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत
रामनगर में नेशनल हाईवे 309 पर एक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं हादसे के बाद मृतक के घर में मातम छा गया है। वहीं बीती देर रात नेशनल हाईवे-309 रामनगर काशीपुर मार्ग पर एक कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रामनगर के ग्राम पीरूमदारा मझरा निवासी 65 वर्षीय महेंद्र सिंह शाम को काशीपुर से अपनी दुकान बंद कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच हल्दुआ के समीप सामने से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस ने एंबुलेंस से उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि रामनगर व आसपास के क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं रामनगर काशीपुर नेशनल हाईवे पर पिछले 6 महीनों में एक दर्जन से ज्यादा सड़क हादसे हो चुके हैं, जिसमें 5 लोगों ने अपनी जिंदगी गंवाई है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस से सड़क हादसों पर लगाम लगाने की मांग की है।