Connect with us

Uncategorized

यहां फैक्टरी में हुआ भीषण अग्निकांड, फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने मुश्किल से पाया काबू

मीनाक्षी

हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली गांव स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें देखकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. वहीं फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई।जानकारी के मुताबिक मंगलौर के मंडावली गांव स्थित बांग्ला नाम की एक फैक्ट्री है और इस फैक्ट्री में पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली पॉलिथीन बनाई जाती है. बीती देर रात फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे, इसी दौरान फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. वहीं आग लगने की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि मौके पर दमकल की दस गाड़ियों को बुलाना पड़ा. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं नहीं हुई, हालांकि इस अग्निकांड में पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई.

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  तीन वर्षीय बालक को उठा ले गया गुलदार,सर्च अभियान जारी

More in Uncategorized

Trending News