उत्तर प्रदेश
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
आगरा( उत्तर प्रदेश)।अनुपम नगर कौटली.बगीची सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला में सिन्स कम्प्यूटर कौचिंग सेन्टर में महिलाओं और विधार्थियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषयों में किया जागरूक किया गया। जिसमें वरिष्ठ समाज सेवी डॉ.रेनू शरण मौजूद रही।
अनुपम नगर स्थित आगरा में असहाय और कमजोरवर्ग के बच्चों को SCC सेन्टर में निशुल्क कम्प्यूटर कौचिंग कराई जाती है।संस्था सदस्य डारेक्टर बन्टी कुमार द्वारा संचालित सेंटर में डॉ.रेनू शरण के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।इस अवसर पर श्री प्रताप सिंह ने कहा संस्था अध्यक्षः ड़ॉ रेनू शरण महिला उत्पीड़न के कैश निवारण ,पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन, नदियों का संरक्षण, संवर्धन, स्वास्थ्य,शिक्षा, प्रमुखप्रचारक अंतरराष्ट्रीय निशुल्क गीता प्रचार प्रसार मिशन भारत,गौ रक्षा, गौसंवर्धन,व महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए समयसमय पर विभिन्न कार्यक्रम कराती है।और उच्च शिक्षा के लिए विध्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का कार्य करती है।तथा ग्राम विकास संस्थान मे ट्रेनिंग के लिए प्रेरित कर आत्मनिर्भरता के लिए उच्च कृषि उत्पादन, मशरूम का उत्पादन, स्थानीय उत्पाद,जूटबैग,मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण, अचार, पापड़,सिलाई कढ़ाई निशुल्क प्रशिक्षण देकर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्रशिक्षण देती है तथा आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया जाता है।इस अवसर पर sccके छात्र छात्राओं सहित शहर के वरिष्ठ जन और प्रभाकर मिश्रा, मनोज मोर्या आदि जन उपस्थित रहे।