Connect with us

उत्तराखण्ड

बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, पिकअप खाई में गिरी, दो लोग गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब सम्राट होटल के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इस हादसे में चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची SDRF और DDRF की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना बदरीनाथ हाईवे के खांकरा क्षेत्र में सम्राट होटल के पास सुबह करीब 4 बजे हुई। सूचना मिलते ही बचाव दल तत्काल मौके के लिए रवाना हुआ। जांच के दौरान पाया गया कि वाहन (यूपी 20 बीटी 2690) सड़क से 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी की ओर गिर गया था।

पिकअप में दो लोग सवार थे, जिनकी पहचान आखिर (40) निवासी बागुवाला मंडावली, नजीबाबाद (यूपी) और साहेब पुत्र शकील (28) के रूप में हुई। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।

इससे पहले, 10 दिसंबर को केदारनाथ हाईवे के नौलापानी क्षेत्र में बोलेरो और बाइक की भीषण टक्कर हुई थी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बोलेरो में सवार राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि की अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव से पहले एसएसपी नैनीताल की सख्त कार्रवाई

लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने वाहन चालकों से पहाड़ी इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News