Connect with us

उत्तराखण्ड

चकराता में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, तीन की मौत

देहरादून के चकराता से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक बुलेरो वाहन टिकरी तहसील चौपाल हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहा था। तभी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन
हादसा शनिवार को चकराता क्षेत्र अंतर्गत मीनस के पास का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बोलेरो कैंपर सवार नेवल टिकरी तहसील चौपाल हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे। तभी वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

तीन लोगों की दर्दनाक मौत
घटना की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन तक पहुंची और शवों को बाहर निकाला। एसडीआरएफ के जवानों ने शवों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

मृतकों का विवरण
मृतकों की पहचान राकेश कुमार (26), सुरजीत सिंह (35) और श्याम सिंह (48) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हादसे की पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में वन आरक्षी ने की आत्महत्या, मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारी

More in उत्तराखण्ड

Trending News