उत्तराखण्ड
हरिद्वार: सड़क पर दौड़ती कार में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा टला
हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। कार में सवार 6 लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
शादी समारोह में जा रहे थे यात्री
कार चालक मोहम्मद नदीम (निवासी छपार, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ रुड़की में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में कांवड़ पटरी मार्ग पर अचानक कार से धुआं उठता दिखा। उन्होंने तुरंत कार को सड़क किनारे रोका और सभी सवारियों को बाहर निकाल दिया।
दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची बड़ी दुर्घटना
कुछ ही देर में कार में भयंकर आग लग गई, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। रुड़की और मंगलौर फायर यूनिट की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और कार के टैंक को फटने से बचा लिया।
यातायात प्रभावित, लेकिन जनहानि नहीं
इस घटना के चलते मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई।


