कुमाऊँ
ट्रक की चपेट में आने से हल्द्वानी -रानीखेत मार्ग में युवक के साथ हुआ दर्दनाक हादसा ,मौत
सड़क हादसों को लेकर हर रोज बड़ी खबरें आती रहती है। आज एक और ऐसी खबर रानीखेत में सड़क हादसे की आ रही है जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है बता दें रानीखेत हल्द्वानी मार्ग में पन्याली के पास बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को आपातकालीन सेवा 108 से रानीखेत चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की शिनाख्त चौखुटिया ग्राम पुराना डांग निवासी दान सिंह मेहरा उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है युवक सिडकुल रुद्रपुर की किसी फैक्ट्री में कार्य करता था वह चौखुटिया से रुद्रपुर बाइक में ड्यूटी पर जा रहा था रानीखेत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि ट्रक संख्या एचआर 38 एबी /0337 को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इधर घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।रुद्रपुर में सिडकुल में नौकरी करने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने घर चौखुटिया से रुद्रपुर ड्यूटी में बाइक से जा रहा था। रानीखेत- हल्द्वानी मार्ग में पन्याली के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की ट्रक टकराने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि रानीखेत हल्द्वानी मार्ग में पन्याली के पास एक बाइक संख्या यूके 06एके-0942 की एक ट्रक संख्या एचआ38 एबी-0337 से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में चौखुटिया ग्राम पुराना डांग पोस्ट भगोती निवासी युवक दान सिंह मेहरा (33) की बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी मिलने पर वह मौके पर गए। उन्होंने घायल युवक को 108 एम्बूलेंस से राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर ट्रक चालक ओमवीर सिंह निवासी ग्राम मल्लुगढ़ी, पोस्ट गैरई थाना जिला अलीगढ़ को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताय कि मृतक युवक रुद्रपुर सिडकुल में नौकरी करता था। वह आज अपने घर से रुद्रपुर को जा रहा था।