Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में तूफान मौसम के कारण नैनी झील में चल रही एक याट बोट पलटी वही दुर्गा पूजा महोत्सव मेले में लगने वाली दुकाने तिनके की तरह उड़ी

रिपोर्टर भुवन सिंह ठठोला

ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में तूफानी मौसम के कारण नैनीझील में चल रही एक याट पलट गई। उसमें सवार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाव, हालांकि उनकी रक्षा के लिए तत्काल एक अन्य याट व बोट वहां पहुंच गई।
मौसम विभाग ने ऊत्तराखण्ड में हल्की बर्फबारी और बरसात की फोरकास्ट की थी। रविवार तक नैनीताल में मौसम बहुत अच्छा था। अचानक सोमवार सवेरे बादलों ने आसमान की आजादी हर ली। देखते ही देखते दोपहर एक बजे शहर में कोहरा छा गया। कोहरे के साथ

बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने लगी। अचानक शुरू हुई तेज बरसात और हवा से नैनीझील में चल रही नाव और याट असहज हो गई। इनमें से हवा के रुख के विपरीत आई एक याट पलट गई, जिसे वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। याट में सवार लोगों के लिए तत्काल दूसरी याट पहुंची और उन्हें सुरक्षित निकालकर स्टैंड में पहुंचाया। बाद में याट भी झील के किनारे लाकर उसे सुधार लिया गया। बादलों और कोहरे ने शहर को अपने कब्जे में ऐसे कर लिया जोसे भरी दोपहर में रात हो गई हो। वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियों के हैडलाइट जला लिए। मौसम के रुख को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानें दोपहर से ही बंद कर दी।

एंकर – मौसम विभाग द्वारा जारी 16 अक्टूबर को उत्तराखण्ड में बारिश की भविष्यवाणी फिर सटीक साबित हो रही है। नैनीताल में दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और दोपहर बाद काला घना कोहरा छा गया और दिन में ही रात जैसा अंधेरा छाने लगा जिससे लोगों को दिन में ही वाहनों की हेड लाइट जलानी पड़ी। तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश ने लोगो को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया तो वही दुर्गा महोसव मेले के लिए डीएसए मैदान में लगाई जा रही अस्थायी दुकानों की छतें तेज हवाओं में तिनके की तरह उड़ी

यह भी पढ़ें -  जनपद रुद्रप्रयाग- मदमहेश्वर ट्रेक पर गोडार के पास वैकल्पिक पुल बहा, SDRF मौके के लिए रवाना ।

More in उत्तराखण्ड

Trending News