Connect with us

Uncategorized

25.38 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार एसओजी व पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रिपोर्ट – विनोद पाल

चम्पावत – एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे हैं। ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत लोहाघाट थाने के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में लोहाघाट पुलिस व एसओजी को 25.38 ग्राम स्मैक के साथ कोली ढेक के एक युवक को दबोचने में सफलता हाथ लगी है एसपी चंपावत देवन्द्र पींचा ने जानकारी देते हुए बताया रात एक बजे के आसपास लोहाघाट थाने के एसओ सुरेंद्र कोरंगा,एसआई हेमंत कठायत व एसओजी द्वारा लोहाघाट के डेसली बायपास मार्ग पर अभियुक्त पारस सिंह ढेक उम्र 19 वर्ष पुत्र कैलाश सिंह ढेक निवासी कोलीढेक थाना लोहाघाट की तलाशी लेने पर अभियुक्त पारस सिंह के कब्जे से बड़ी मात्रा में 25.38 ग्राम स्मैक बरामद हुईएसपी ने कहा स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त पारस सिंह ढेक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ़ थाना लोहाघाट में धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है विवेचना एसआई हरीश प्रसाद द्वारा की जा रही है अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है एसपी ने बताया पूछताछ में युवक ने कई अन्य लोगों के नाम की जानकारी दी है पुलिस द्वारा उन लोगों की भी जांच करी जा रही है वही लोहाघाट एसओ सुरेंद्र कोरंगा ने कहा अभियुक्त नानकमत्ता क्षेत्र से स्मैक खरीद कर लोहाघाट क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ला रहा था और लंबे समय से क्षेत्र में स्मैक का कारोबार कर रहा था। पुलिस उसे दबोचने की ताक में लगी हुई थी एसओ कोरंगा ने बताया अभियुक्त इतना शातिर था वह
पुलिस से बचने के लिए वाहन से उतरकर खूना बोहरा से पैदल लोहाघाट की ओर आ रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया मालूम हो कुछ दिन पहले कोली ढेक की महिलाओं ने गांव में बढ़ते स्मैक के कारोबार को रोकने व स्मैक तस्करो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोहाघाट थाने का घिराव करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था वहीं पुलिस इसे अपनी एक बड़ी सफलता मान रही है एसओ कोरंगा ने नशे के सौदागरों को चेतावनी देते हुए कहा नशे का काला कारोबार छोड़ दे अन्यथा उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा लोहाघाट पुलिस नशा तस्करो खिलाफ लगातार अभियान चला रही है वही एसओ ने जनता से अपील करते हुए कहा क्षेत्र में कहीं पर कोइ भी नशे की कोई भी गतिविधि हो रही हो तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील करी है कुल मिलाकर लोहाघाट पुलिस को एक बड़े स्मैक तस्कर को दबोचने में सफलता हाथ लगी है वहीं एसपी पिंचा के द्वारा पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए ईनाम की घोषणा करी है पुलिस टीम में सुरेंद्र कोरंगा एसओ लोहाघाट ,मनीष खत्री एसओजी प्रभारी,एस आई हेमंत ,एसआई ललित पांडे ( एसओजी), कांस्टेबल अशोक वर्मा ,हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल प्रकाश राणा , कांस्टेबल विनोद जोशी,कांस्टेबल गगन आदि शामिल रहे

यह भी पढ़ें -  मूसलाधार बारिश से ढह गए मंदिर की पुस्ता, सड़के बंद होने से आवजाही ठप

More in Uncategorized

Trending News