Connect with us

उत्तराखण्ड

मूसलाधार बारिश से ढह गए मंदिर की पुस्ता, सड़के बंद होने से आवजाही ठप

मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। वही भरी बारिश के चलते मसूरी में मंदिर का पुस्ता ढह गए। जिसके चलते मॉल रोड पर मलबे का ढेर लग गया। वहीं गढ़वाल में भी कई सड़कें बंद होने से आवाजाही ठप हो गई है। मसूरी में हुई मूसलाधार बारिश से भारी भूस्खलन होने के कारण कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर, सात रिक्शे, दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।मॉलरोड़ की दीवार पर बना भगवान बद्रीनाथ का भित्तिचित्र भी टूटकर गिर गया।मलबे की चपेट में पुलिस कर्मियों के निजी वाहन मोटर साइकिल भी आ गए। कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि मंदिर का पुश्ता गिरने से मंदिर भी गिर गया। बताया कि जेसीबी से मलबे को मालरोड़ से साइड में किया गया और यातायात के लिए सड़क खोल दी।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  देहरादून में बारिश बनी आफत, दो घर जमींदोज दस मकान खाली कराए गए

More in उत्तराखण्ड

Trending News