Uncategorized
द्वाराहाट में रोड कटिंग के दौरान हुआ हादसा मौत


तहसील द्वाराहाट क्षेत्र में ग्राम असगोली से ग्राम पैठानी को पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। सड़क निर्माण हेतु ग्राम घूने ग्राम सभा सिमलगांव तहसील द्वाराहाट में पंचघाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा रोड कटिंग के दौरान आज दिनांक 10/04/2025 समय प्रातः करीब 8:30 बजे अचानक जेसीबी पर मलवा आने से जेसीबी चालक के दब जाने की सूचना पर तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व व थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। चालक करतार सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम झारकुड़ी जनपद नूह हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसकी संभावित मृत्यु हो गई थी, मौके से मलवा हटाकर गंभीर रूप से घायल चालक को CHC द्वाराहाट भेजा गया,जहां चिकित्सकों द्वारा उपरोक्त को मृतक घोषित कर दिया गया है। जेसीबी अभी मलबे में दबी हुई है।
















