Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वामी प्रसाद के खिलाफ अच्युतानंद ने दी तहरीर, बद्रीनाथ पर दिया था विवादित बयान

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ स्वामी अच्युतानंद ने तहरीर दी है। उन्होंने मौर्या पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने बद्रीनाथ पर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश है।

स्वामी प्रसाद के खिलाफ अच्युतानंद ने दी तहरीर
स्वामी अच्युतानंद ने सपा सांसद स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने तहरीर देते हुए पुलिस से मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यूपी के पूर्व मंत्री के बयान से हिंदू आस्था को ठेस पहुंची है। इस तरह के बयान से हिंसा भड़क सकती है।

स्वामी प्रसाद के बयान से हुए हम आहत – अच्युतानंद
स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने कहा कि वो 28 जुलाई को स्वामी प्रसाद मौर्य के दिए बयान से काफी आहत हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि मौर्य हिन्दुओं की धार्मिक भावना को बिना किसी साक्ष्य और आधार के भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मौर्य ने हिंसा फैलाने की भावना और साजिश के तहत ये बयान दिया है।

बद्रीनाथ को बताया था बौद्ध मठ
बता दें कि 28 जुलाई को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बद्रीनाथ को लेकर एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि बद्रीनाथ को प्राचीन बौद्ध मठ को तोड़कर बनाया गया है। उनके इस बयान के बाद चारों धामों के संतों में आक्रोश है। इसको लेकर उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग भी की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  good news : उत्तराखंड पुलिस में निकली भर्ती, 8 नवंबर से आवेदन शुरू

More in उत्तराखण्ड

Trending News