Connect with us

उत्तराखण्ड

केदारनाथ पहुंचे अभिनेता राघव जुयाल, पंचमुखी डोली के किए दर्शन

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। आज गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिये गये हैं। कल यानि 3 नवंबर को केदारनाथ के कपाट भी बंद कर दिए जाएंगे । केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले धाम में श्रद्धालुओं को पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज राघव जुयाल भी केदारनाथ धाम पहुंचे। फिल्म अभिनेता तथा प्रसिद्ध कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने आज केदारनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। पूजा-अर्चना पश्चात राघव जुयाल ने बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट की। साथ ही उन्होंने केदारनाथ धाम की दिव्यता व भव्यता के विषय में विस्तार से चर्चा की।बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया फिल्म अभिनेता राघव जुयाल ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली के भी दर्शन किये। साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाये।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने आई.एस.बी.टी, देहरादून में बेसहारा एवं बेघर लोगों, मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगो को सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरित किए।

More in उत्तराखण्ड

Trending News