Uncategorized
हरिद्वार में अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सील
हरिद्वार प्रशासन ने खनन माफिया पर शिकंजा कस दिया है। कल देर रात सिडकुल के पेंटागन मॉल के पीछे नदी में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई। टीम ने मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कीं।घटना मंगलवार देर रात की है। एसडीएम जितेंद्र कुमार और जिला खनन अधिकारी मोहम्मद काजिम रजा की संयुक्त टीम ने कल देर रात मौके पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि सिडकुल के पेंटागन मॉल के पीछे नदी में अवैध खनन चल रहा था।बताया जा रहा है कि टीम ने घटनास्थल से दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कर दी है। हरिद्वार के एसडीएम जितेंद्र कुमार ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।






















