उत्तराखण्ड
अधिवक्ताओं ने मंदिर में चलाया विशेष सफाई अभियान
टनकपुर (विनोद पाल)। पूर्णागिरि तहसील परिसर स्थित माँ भगवती मंदिर में पूर्णागिरि बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विशेष सफाई अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया। उन्होंने बताया कि मंदिर में लंबे समय से साफ-सफाई नहीं की जा रही थी, ऐसे में अधिवक्ताओं ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई की।

अधिवक्ता प्रियंक खर्कवाल ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपने आस-पास के मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखें।
इस अवसर पर जे.सी. पांडे, विजय यादव, ब्रजेश सक्सेना, महेश डूंगरिया, सुरेश चंद, हरीश कुमार, कमल गड़कोटी, विकास सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।





































