Uncategorized
रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि बिकास खंड बिजराकोट गांव में 22साल बाद रावल देवता बन्याथ देवता यात्रा महोत्सव 12जून से 20जून तक चलेगा ।
रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि बिकास खंड बिजराकोट गांव में 22साल बाद रावल देवता बन्याथ देवता यात्रा महोत्सव 12जून से 20जून तक चलेगा ।
ये 9दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में अलग-अलग लोकलाकारों के द्वारा अलग अलग अंदाज में अलग-अलग दिन देवी देवताओं के जागर व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा है। रावत देवता कमेटी ने छिनका गांव की लोकगायिका सीमा गुसाई को भी इस सांस्कृतिक कार्यक्रम व देवी देवताओं के जागरण के लिए आमंत्रित कराया।
सीमा गुसाई ने अपने मु़धर आवाज में देवी देवताओं के जागर के साथ साथ अन्य लोकगीत गाकर लोग खुद ही झूमने लगे सीमा गुसाई लोकगायिका के इस मधुर आवाज सैकड़ों से ज्यादा लोग नाचने लगे।
मीना नौटियाल अखोड़ी गांव की लोकलाकार ने सीमा गुसाई को रावल देवता कमेटी के द्वारा 9दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम बुलाने के कमेटी के पदाधिकारियों की प्रसंशा करते हुए धन्यवाद किया। 22साल बाद हमारे बिकास खंड के महिलाओं ने व बिजराकोट गांव की महिला मंगल दल की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
सीमा गुसाई लोकगायिका को रावल देवता कमेटी के द्वारा लोकला को देखते हुए सम्मानित किया किया गया
इधर प्रताप सिंह नेगी अल्मोड़ा वालों कुमाऊं गढ़वाल के देवी देवता के अलग-अलग अंदाज में लोकला व लोकगाथा कहने वाली सीमा गुसाई व अन्य लोकलाकार लोगों की सराहना की ।
ये लोकलाकार अपनी लोकप्रियता से कुमाऊं गढ़वाल के देवी देवताओं के जागर व अन्य गाथा के द्वारा नये युवा पीढ़ी के लिए एक धरोहर के तौर यादगार है।