उत्तराखण्ड
हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग में भीषण टक्कर के बाद आग में तब्दील हुई दो बाइकें, जलकर खत्म हो गईं दो जिंदगियां, चार गंभीर
हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर शुक्रवार की शाम एक ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया। सड़क पर आमने-सामने भिड़ी दो मोटरसाइकिलें कुछ ही पलों में आग का गोला बन गईं और उनकी चपेट में आकर दो लोगों की ज़िंदगी वहीं खत्म हो गई। जलती बाइक से उठती आग की लपटें ऐसी थीं कि मदद करने वालों के कदम भी थम गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब दोनों बाइकों की टक्कर हुई, तो धमाके जैसी आवाज़ के साथ पेट्रोल टैंक फट गया और आग ने दोनों वाहनों को पूरी तरह चपेट में ले लिया। लोग जब तक कुछ समझ पाते, दो सवार आग में घिर चुके थे। राह चलते लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घटना में गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, जो घायल हैं, उनमें एक दंपति की पहचान नूर और सईदा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों गोजाजली क्षेत्र के रज़ा गेट इलाके में रहते हैं।
रामनगर सर्कल के पुलिस अधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
सड़क हादसे आम हैं, लेकिन जब कोई दुर्घटना इस तरह आग में तब्दील होकर ज़िंदगियां निगल जाती है, तो वह केवल आंकड़ा नहीं रह जाती—वो एक झटका बनकर पूरे समाज को झकझोर देती है

