Uncategorized
सिद्धू मूसेवाला के बाद अब पंजाबी सिंगर बब्बू मान को मिली जान से मारने की धमकी
चंडीगढ़। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या के बाद एक और पंजाबी सिंगर को जान से मारने की धमकी मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके पीछे पंजाब के नामी गैंगस्टर बंबीहा का हाथ बताया जा रहा है। इस मामले की खबर मिलते ही पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही एहतियातन मोहाली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बब्बू मान के घर की सुरक्षा को भी बढ़ा दी है।
पंजाब के फेमस सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि अभी तक पुलिस के आला अधिकारियों ने ऑफिशियल तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन मिली धमकी के तहत उनकी सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम कर दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि ये धमकी बब्बू को फोन पर मिली है। बब्बू को ये धमकी बंबीहा गैंग के ग्रूप मेंबर्स की तरफ से दी गई है।पंजाब पुलिस की माने तो बंबीहा ग्रुप की तरफ से बब्बू मान को मारने के लिए नाबालिक लड़कों की मदद ली जा सकती है। इस काम को अंजाम देने के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है। बब्बू को मारने के लिए ये गैंग उन लोगों को तैयार कर रहा है, जिनका ना कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड हो, और जो नाबालिग हो।