उत्तराखण्ड
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, हर जिले में अलर्ट जारी
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए वीभत्स आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। राज्य के सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है और रात होते ही राजधानी देहरादून, हरिद्वार तथा ऋषिकेश जैसे संवेदनशील शहरों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी स्वयं मैदान में उतर आए और देर रात तक चौराहों से लेकर मुख्य सड़कों तक सुरक्षा इंतजामों की निगरानी की गई।
पुलिस मुख्यालय की ओर से साफ निर्देश दिए गए हैं कि सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरती जाए और राज्य में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर वाहनों की गहन तलाशी ली जाए। यही नहीं, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हर जिले से हर घंटे अपडेट लिया जा रहा है ताकि किसी भी स्थिति से निपटने में देरी न हो। उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले हाईवे और संपर्क मार्गों पर पुलिस की चेकिंग चौकियां लगातार सक्रिय हैं और हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे। हमले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से त्वरित कदम उठाए गए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद जम्मू कश्मीर पहुंच चुके हैं और स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही छोड़कर देश वापसी की। दिल्ली में आज एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री करेंगे। इस बैठक में सुरक्षा एजेंसियों और रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह हमला न सिर्फ पर्यटकों पर, बल्कि मानवता, संस्कृति और शांति पर सीधा हमला है। उन्होंने इसे एक बर्बर और अमानवीय कृत्य बताया और कहा कि जम्मू कश्मीर को अस्थिर करने की आतंकी कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। मुख्यमंत्री ने इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई और भरोसा दिलाया कि देश इस कायराना हरकत का करारा जवाब देगा।
















