Connect with us

उत्तराखण्ड

बेटे के उत्पीड़न से तंग आकर वृद्धा माँ ने की इच्छा मृत्यु की मांग

मामला न्यायालय में विचाराधीन, उप जिलाधिकारी से मिले पीड़ित

रिपोर्ट-विनोद पाल
टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र टनकपुर से एक दर्द भरा उत्पीड़न का मामला सामने आया है। जिसमें एक वृद्धा, विधवा माँ ने अपने ही छोटे बेटे से परेशान होकर चंपावत विधानसभा विधायक एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इच्छा मृत्यु की मांग की है। मामला उत्पीड़न तथा संपत्ति के विवाद से जुड़ा होना बताया जा रहा है। जबकि उत्पीड़ित वृद्धा का एक बेटा गूंगा है।

आपको बता दें टनकपुर के जाट फार्म ग्राम मनिहार गोठ की रहने वाली वृद्ध एवं विधवा महिला के द्वारा सीएम हैल्प लाईन में इच्छा मृत्यु की मांग को दर्ज करवाये जाने के साथ ही उचित न्याय और सुरक्षा दिलाये जाने की मांग की है। जिसमें पीड़ित वृद्ध महिला द्वारा बताया गया की उसके दो बेटे एक बेटी बहु और उनके बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़ा बेटा विकलांग ( मुक बधिर )है।

पीड़िता वृद्ध महिला हेमा देवी वर्तमान में अपने विकलांग बड़े बेटे, व बेटी, बहु और पोते के साथ अपने स्वर्गीय पति की संपत्ति में जैसे तैसे गुजर बसर कर रही है। वृद्ध महिला हेमा देवी जो की वृद्ध है और बड़ा बेटा मनोज मलिक विकलांग है। जिसके चलते उनके पास कोई कमाई का अन्य साधन नहीं है। सिबाय खेती के।

बताया गया कि वहीं उनका छोटा बेटा संदीप मलिक जो काफी समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रह चूका है। वह अपनी बीबी बच्चों के साथ अलग रहता है। वृद्धा का कहना है कि उसके द्वारा बार – बार अलग – अलग तरीके से मुझे और मेरे साथ रह रहे बेटे बेटी और बहु पोते को काफी परेशान किया जाता है। कई बार अचानक हम लोगों पर हमला करने की कोशिश भी कर चूका है। लगभग 7 वर्षो से संदीप मलिक द्वारा आये दिन गन्दी गन्दी गाली गलोच करता रहता है। रोते हुए वृद्धा ने कहा की संदीप हमारे हिस्से की जमीन पर भी कई बार जबरदस्ती कब्ज़ा करने की कोशिश कर चूका है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

जबकि उसके पति स्वर्गीय सुरेश पाल के जीवित रहते हुए छोटे बेटे का हिस्सा उसे दे दिया गया था। जिसका जमीनी विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है वहीं दूसरी ओर कई वर्षो से बेटा संदीप मलिक के द्वारा हमें जान से मारने की धमकी के साथ अन्य धमकियों से डराया धमकाया जा रहा है। जिससे हम सब डर के साये में जीने को मजबूर है। वही लगातार मानसिक प्रताड़ना, उत्पीड़न झेलने के कारण और न्याय की कहीं से कोई उम्मीद ना दिखाई दिए जाने के कारण मेरे द्वारा सीएम पोर्टल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं चम्पावत विधायक से इच्छा मृत्यु जाहिर की गई है।

आपको बता दें वृद्ध विधवा महिला अपने विकलांग मूक बधिर बड़े बेटे के भविष्य की चिंता करते हुए अपने हिस्से की जमीन बचाने के लिए दफ्तर और कोर्ट के चक्कर काटते काटते और छोटे बेटे के द्वारा 7 वर्षों से लगातार उत्पीड़न किये जाने से अपने आपको थकी हारी और असाहाय मानने को मज़बूर नज़र आ रही है। जिसकी गवाही ख़ुद वृद्ध विधवा महिला के आँसू दे रहे हैं। वृद्ध महिला की बेटी अनीता मलिक अपने विकलांग मुख बधिर भाई की आवाज़ बनकर और अपनी विधवा मां हेमा देवी का हौसला बढ़ाते हुए न्याय दिलाने हेतु पैरवी कर रही है।
वही वृद्ध विधवा माँ हेमा देवी द्वारा लगाए गए आरोपों पर छोटे बेटे का प्रकरण संतुष्टि पूर्ण नजर नहीं आया जिसमें उसके द्वारा मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न के सवाल पर उल्टा अपनी माँ के उसे फसाये जाने की बात कही गई।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News