राष्ट्रीय
वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश,दो ट्रेनर पायलट शहीद
जोधपुर राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट सवार थे और इस दुखद हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए। विमान के नीचे गिरते ही इसमें बुरी तरीके से आग लग गई, और वह धू धू कर जलने लगा। यही नहीं जिस स्थान पर विमान गिरा वहां लगभग 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। भारतीय वायुसेना ने कहा कि इस दुर्घटना में मिग-21 ट्रेनर विमान के दोनों पायलटों की जान चली गई। हालांकि दोनों शहीद ट्रेनर पायलटों के नामों का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
भारतीय वायुसेना को इनकी जान गवाने का गहरा अफसोस है और शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से सेना खड़ी है। इधर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाड़मेर में लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी से बात की और वायुसेना प्रमुख से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से राजस्थान के बाड़मेर के पास आईएएफ के मिग 21 ट्रेनर विमान की दुर्घटना में अपनी जान गवाने वाले दो एयर वारियर्स के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। रक्षा मंत्री ने कहा दोनों शहीदों का राष्ट्र के प्रति सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं हैं और शोक संतप्त परिवारों के साथ वह खड़े भी हैं।