Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

कुमाऊं में आज भारी से भारी बारिश का अलर्ट

मीनाक्षी

मौसम विभाग ने आज कुमाऊं में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश होगी। नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।भारी बारिश के चलते आज तीन जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। बागेश्वर, उत्तरकाशी और चमोली में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। बता दें कि शुक्रवार को कुमाऊं में बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। चंपावत में बादल फटने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण आवासीय मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में अचानक से आए बदलाव के चलते तापमान कम होने लगा है। देहरादून में शुक्रवार को का अधिकतम 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम था।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था कलमा, वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठन ने काटा बवाल,देखे वीडियो

More in Uncategorized

Trending News