Connect with us

उत्तराखण्ड

मां पूर्णागिरि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण, व्यवस्थाओं को लेकर उप जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

टनकपुर। मां पूर्णागिरि मेले की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है आगामी 9 मार्च से मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ होने जा रहा है। उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक के बाद की महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

उप जिलाधिकारी ने बताया मेले की व्यवस्थाओं को लेकर छह सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं,उनकी सुरक्षा में पीआरडी सिपाही भी दिए जाएंगे, वहीं मेले के दौरान यात्रियों को पानी की समस्या से न जूझना पड़े इसलिए पानी व्यवस्था को सुचारू रूप से रखा जाएगा। साथ ही व्यवस्थाओं को और चकाचौंध बनाने के लिए उन्हें 11 सुरक्षाकर्मी भी उपलब्ध कराए गए हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। उप जिलाधिकारी ने बताया कि के मेले के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए ढाबे और दुकानों में रेट लिस्ट भी लगवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था तथा साफ सफाई के लिए भी व्यापक इंतजाम किए जाएंगे।

उन्होंने बताया जल संस्थान में एक और अतिरिक्त जेई की नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सभी संबंधित विभागों को जिम्मेदारी दी गई है । इस दौरान जिला पंचायत, टनकपुर पुलिस प्रशासन, वन विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, पूर्णागिरि मेला समिति अध्यक्ष सहित अन्य कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह ने कहा 9 मार्च से शुरू होने वाले उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  कार खाई में गिरी कोटगाड़ी मंदिर से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, एक की मौत, तीन घायल

रिपोर्ट-विनोद पाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News