Connect with us

उत्तराखण्ड

नगर पंचायत अध्यक्ष समेत सभी वार्ड सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

प्रेम सिंह दानू की रिपोर्ट-

लालकुआं । नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी सहित सभी वार्डों के सभासदों ने लालकुआं के ग्रीन पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली ।आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी लालकुआं तुषार सैनी ने सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों एवं अध्यक्ष को शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल एवं सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ,वरिष्ठ प्रबंधक नरेश चंद्रा, उप महाप्रबंधक एक के बाजपेई पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, भुवन पांडे ,भाजपा नेता प्रेमनाथ पंडित शहिद अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूरन सिंह रजवार के द्वारा किया।

कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू के अलावा सैनिक संगठन की पूरी टीम मौजूद रही शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी के अलावा वार्ड नंबर 1 से नेहा आर्य, वार्ड नंबर 2 से धन सिंह बिष्ट ,वार्ड नंबर 3 से योगेश उपाध्याय, वार्ड नंबर 4 से शबनम ,वार्ड नंबर 5 से सुरेश शाह ,वार्ड नंबर 6 से दीपा हेमन्त पांडे ,वार्ड नंबर 7 से भुवन पांडे ने पद एवं गोविंदा की शपथ ली नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूर्व सैनिक सुरेंद्र लॉटरी ने कहा कि पूरी टीम मिलकर क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । नगर पंचायत अधिशासी अभियंता के अलावा पूरी टीम ने सभी नव निर्वाचित टीम का व कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News