Uncategorized
अल्मोड़ा राष्ट्रीय मार्ग में पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से मार्ग बंद, सभी के छूटे पसीने देखें वीडियो
रिपोर्टर -भुवन ठठोला
नैनीताल। पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात लगातार कहर बरसाते जा रही है। तीन दिनों की बरसात के बाद नैनीताल में क्वारब के समीप पहाड़ दरक कर सड़क पर आ गई। इसे साफ करने के लिए जे.सी.बी.मशीन खड़ी हुई तो मलुवा देखकर सभी के पसीने छूट गए।
नैनीताल जिले में अल्मोड़ा मार्ग में पड़ने वाले क्वारब गांव से दो किलोमीटर पहले खैरना की तरफ चक्त्याई गाड़ पुल के पास भारी मलवा और बोल्डर आ गये। इससे यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया।
जानकारी आपदा प्रबंधन और पुलिस को दी गई जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जे.सी.बी.मशीन की व्यवस्था की। दिल्ली से नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के एक्सटेंशन पर हुए भूस्खलन की व्यस्तता को देखते हुए इसे जल्दी खोलने के प्रयास तेज किये गए। पहाड़ से भारी भारी बोल्डर और मलुवा सड़क पर आ गया। जे.सी.बी.मशीन को रात भर लगकर सड़क खोलने के निर्देश दिए गए हैं जिससे अल्मोड़ा से हल्द्वानी की तरफ जाने वाली सब्जी और पर्यटकों के साथ क्षेत्रीय लोग भी समय से अपने गंतव्य पहुंच सकें। रात होने के कारण सड़क सफाई के काम मे मुश्किलें हो रही है ।