Connect with us

Uncategorized

अल्मोड़ा(रोजगार समाचार) भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून में निकली भर्ती. ऐसे करें आवेदन


वन महकमें से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए मतलब की खबर है भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) ने वैज्ञानिक प्रशासनिक सहायक और विभिन्न पदों के लिए 13 पदों की भर्ती की जा रही है। जिनमें परियोजना वैज्ञानिक- । (पारिस्थितिकी) – 01 पद
वरिष्ठ परियोजना सहयोगी – 03 पद
परियोजना सहयोगी- । – 05 पद
परियोजना सहायक – 01 पद
वैज्ञानिक प्रशासनिक सहायक – 01 पद जिसके लिए
वेतनमान : रु. 18000-56000/- तक प्रति माह देय निर्धारित किया है आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए
शैक्षिक योग्यता : 10वीं, BE/B.Tech, B.Sc, BCA, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिग्री (प्रासंगिक अनुशासन) आयु सीमा : 50 वर्ष आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों के लिए : रु. 500 – SC/ST/PWD, महिला उम्मीदवारों के लिए : रु.100 /-निर्धारित किया है

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार WII की आधिकारिक वेबसाइट https:// wii.gov.in/ के माध्यम से 30.07.2024 से 12.08.2024 तक आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रकिया : उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। यह नौकरी उत्तराखंड राज्य के लिए प्रस्तावित की गई है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पहाड़ी रास्तों में सफर के बाद आया चक्कर, भावुक हुए पुराने साथी से मिलकर

More in Uncategorized

Trending News