उत्तराखण्ड
देहरादून में पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़, आरोपी घायल
देहरादून जिले के थाना सहसपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर विकासनगर अस्पताल में भर्ती कराया।
आज सुबह सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेक पोस्ट पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह तेजी से भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा किया, जिससे वह तिमली के जंगल में घुस गया। वहां पहुंचते ही आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए विकासनगर अस्पताल भेज दिया।घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह और पुलिस अधीक्षक (एसपी) देहात विकासनगर अस्पताल पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की।
पुलिस जांच में पता चला कि घायल आरोपी की पहचान उस्मान उर्फ कालू के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है। आरोपी पर पहले भी गौतस्करी, गोवंश चोरी और गौकशी के कई मामले दर्ज हैं। हाल ही में थाना सेलाकुई क्षेत्र में गोवंश चोरी और सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम देने का आरोप भी उस पर है।पुलिस के अनुसार, आरोपी आज सुबह भी गौकशी की योजना बना रहा था और अपने साथियों के पास जा रहा था, लेकिन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।