उत्तराखण्ड
नैनीताल में एक अविवाहित छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म
नैनीताल । शहर के एक संस्थान में अध्ययनरत छात्रा गर्भवती हो गई। राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल में छात्रा ने साढ़े सात माह के नवजात को जन्म दिया। नवजात का वजन कम होने व सांस ठीक से नहीं चलने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जबकि युवती बीडी पांडे जिला अस्पताल में ही भर्ती है। अविवाहित युवती के नवजात को जन्म देने का मामला दिनभर चर्चाओं का विषय बना रहा फिलहाल बदनामी के डर से अब तक युवती के स्वजन कोई शिकायत लेकर पुलिस तक नहीं पहुंचे हंै।
बता दें कि रविवार रात राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल में हल्द्वानी निवासी एक महिला एक युवती को प्रसव कराने पहुंची। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के दौरान सामने आया कि गर्भवती युवती अविवाहित है। मामला अटपटा होने के कारण जिला अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को भी सूचित कर दिया। अस्पताल में चिकित्सकों व कर्मियों ने देर रात पुलिस की मौजूदगी में युवती का प्रसव कराया जिसमें उसने बेटे को जन्म दिया। हालांकि नवजात का वजन 1.25 किग्रा होने के कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिस कारण बच्चे को फिलहाल हायर सेंटर रेफ र कर युवती को अस्पताल में ही भर्ती किया गया है।