Connect with us

उत्तराखण्ड

सचिवालय घेराव के लिए देहरादून के लिए रवाना हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं



लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं अनिश्चितकालीन हड़ताल में है। जिसके चलते चंपावत जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटके हुए हैं। वहीं अपनी मांगों को लेकर सोमवार को होने वाले सचिवालय घेराव के लिए चंपावत जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं आज देहरादून के लिए रवाना हो गई हैं।
जिला अध्यक्ष मीना बोहरा के नेतृत्व में रविवार को देहरादून के लिए रवाना हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बस स्टेशन लोहाघाट में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मीना बोहरा ने कहा उनकी राज्य सरकार से प्रमुख मांग हैं कि उनका मासिक मानदेय बढ़ाकर 18 हजार रुपए किया जाए। इसके साथ ही रिटायरमेंट के समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो लाख रुपए की धनराशि दी जाए।

लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की दी चेतावनी
जिला अध्यक्ष मीना बोहरा ने अपनी मांगें गिनाते हुए कहा कि इसके अलावा उन्हें सरकार की और से मोबाइल फोन और रिचार्ज समय पर किया जाए। बोहरा ने बताया कि सोमवार को प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एकत्रित होकर सरकार को नींद से जगाने का काम करेंगी। अगर उनकी मांगे सरकार ने नहीं मानी तो उनकी ओर से आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा

यह भी पढ़ें -  बीते 11 जुलाई को देवखड़ी नाले में बहे लापता युवक का शव यहां से हुआ बरामद

More in उत्तराखण्ड

Trending News