Connect with us

उत्तराखण्ड

एक और हादसा , चमोली बदरीनाथ हाईवे पर दो वाहनों के बीच हुई भिड़ंत

चमोली बद्रीनाथ हाईवे पर एक और हादसा हो गया है। यहां हाथी पर्वत पर मैक्स वाहन और बस के बीच टक्कर हो गई। इस दौरान 6 यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बस चालक और मैक्स चालक ड्राइवर को भी चोटें आई हैं, जिससे उन्हें जोशीमठ में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया है। सभी यात्री बदरीनाथ धाम जा रहे थे। तभी बदरीनाथ धाम से वापस लौट रही मैक्स गाड़ी हाथी पर्वत पर बस से टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार बस बदरीनाथ धाम जा रही थी जोशीमठ से 5-6 किलोमीटर आगे मैक्स वाले ने अचानक बस में टक्कर मार दी। इस दौरान 6 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  यहाँ 100 साल पुराने मकान और दुकान में लगी भीषण आग, सेना और पुलिस ने पाया काबू

More in उत्तराखण्ड

Trending News