Connect with us

उत्तराखण्ड

पहाड का एक और लाल बना सेना मे कर्नल,

रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत
ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

रानीखेत। अल्मोड़ा के तहसील भिकियासैंण ग्राम अदबोड़ा, (भतरौजखान) निवासी मनोहर सिंह रावत के सुपुत्र कर्नल जगमोहन सिंह रावत ने आज कुमाऊं रेजिमेंट की 18वीं बटालियन में कर्नल कमांडिंग का पदभार ग्रहण किया। 
उनके इस पद ग्रहण से क्षेत्र और उनके पूर्व विद्यालयों में अत्यधिक खुशी महसूस की जा रही है। 
कर्नल जगमोहन सिंह रावत की प्राथमिक शिक्षा राजकीय इन्टर कालेज चौनलिया से और उच्च शिक्षा कुमांऊँ यूनिवर्सिटी नैनीताल से हुई। जून 2008 में भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से लेप्टीनेन्ट के रूप में 18 कुमाऊं रेजीमेंट में कमीशन प्राप्त किया और आज 17 जून 2023 को 18 कुमाऊँ रेजीमेंट के 19वें कर्नल कमांडिंग ऑफिसर के रूप में पद ग्रहण किया। 

कर्नल जगमोहन सिंह रावत के कमांडिंग ऑफिसर बनने पर क्षेत्रीय विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल सहित ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों का कहना है कि कर्नल साहब भविष्य में 18 कुमाऊं को नित नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए अपनी मात्र रेजीमेंट कुमाऊं रेजिमेंट का भी नाम ऊंचा करेंगे।

यह भी पढ़ें -  IPS दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए डीजीपी, शासन के जारी किया आदेश

More in उत्तराखण्ड

Trending News