Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में बाइक चोरी मामले में दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

रिपोर्ट – भुवन ठठोला, नैनीताल। सरोवर नगरी की मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने बीते दिन चोरी हुई बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शेर का डण्डा सात नंबर निवासी आमिर अहमद पुत्र खलीद अहमद ने बीती 16 अप्रैल को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया की उसकी मो.सा.संख्या UK047562 ( बुलेट) जिसे 14 अप्रैल को शाम करीब 5 बजे धर्मपुर कॉटेज के मुख्य सड़क से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसकी विवेचना एसआई अविनाश मौर्य को सौंपी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश के अनुपालन व क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल निर्देशन पर चोरी हुई मो.सा. की तत्काल बरामदगी के लिए उ.नि. अविनाश मौर्य , कांस्टेबल सोनू सिंह व कांस्टेबल संजय कुमार की एक टीम गठित की गयी। जिसके बाद टीम ने बीते दिन सोमवार को सीसीटीवी कैमरो व सर्विलांस की मदद से दिगरपुर स्थित पेट्रोल सम्प के पास थाना मैनाठेर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से करीब 9 बजे चोरी की हुई बाइक के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं एसएसपी पंकज भट्ट ने टीम को 2500 रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा की है.मंगलवार को खुलासा करते हुए सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि 24 वर्षीय मो0 नदीम निवासी जाफरपुर थाना मैनाठेर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश व 24 वर्षीय मो० रजा निवासी डिगरपुर बिलारी थाना मैनाठेर मुरादाबाद को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया की आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  पीथौरागढ़ के पनार- गंगोलीहाट सड़क पर पलटी कार, एक युवक की मौत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News