Connect with us

Uncategorized

रेस्टोरेंट विवाद में आगजनी, कोतवाली प्रभारी पर गिरी गाज

देहरादून। विकासनगर क्षेत्र के बादामवाला स्थित एक रेस्टोरेंट में खानपान को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। गत दिवस को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने रेस्टोरेंट के फूस के केबिन में आग लगा दी। आग लगने से रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। इस संबंध में थाना विकासनगर में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
घटना के बाद एसएसपी देहरादून ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी विकासनगर को तत्काल प्रभाव से हटाकर कार्यालय से अटैच कर दिया है। पुलिस ने कहा कि घटना की सही जानकारी उच्च अधिकारियों को न दिए जाने और आरोपियों के खिलाफ अब तक कानूनी कार्रवाई न होने के चलते यह कदम उठाया गया है। इस पूरे मामले की सत्यता और जांच के लिए पुलिस अधीक्षक विकासनगर को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने कई चौकी प्रभारियों समेत अन्य दरोगाओं का कार्य क्षेत्र में बदलाव किया

More in Uncategorized

Trending News