Connect with us

उत्तराखण्ड

बैंक से बाहर आते ही वृद्धा का पैसों से भरा बैग ले उड़ा चोर, पुलिस नें किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – विनोद पाल, चम्पावत। एक 60 वर्षीय वृद्धा महिला मोती देवी पत्नी स्व0 लक्ष्मी दत्त जोशी, उम्र -60 वर्ष,निवासी नधान, ललूवापानी चम्पावत द्वारा चम्पावत कोतवाली पहुंच कर बताया गया कि उसे 1500/रू0 मासिक वृद्धावस्था पेंशन मिलती है जिसे लेने हेतु वो आज दिनांक को नैनीताल बैंक चम्पावत आयी थी ।

2 महिने की वृद्धावस्था पेंशन 3000/रू0 एकमुस्त निकालकर जब वह बैंक से बाहर आयी तो एक व्यक्ति द्वारा उनसे 3000/रू0 की लूट कर उन्हे धक्का देकर भाग गया।सूचना मिलते ही उक्त सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही करते हुए कोतवाली चम्पावत में 50/2023 अन्तर्गत धारा 392 भादवि पंजीकृत कर उक्त मामले में पुलिस टीम गठित करते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्काल उक्त महिला को अपने साथ मुख्य बाजार चम्पावत क्षेत्र में ले जाकर अभियुक्त की खोजबीन की गयी। साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी उक्त सम्बन्ध में पूछताछ की गयी। उक्त के अतिरिक्त घटना स्थल व आसपास मुख्य-मुख्य स्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गये ।

पुलिस टीम द्वारा लगातार चैकिंग अभियान जारी रखते हुए घटना की सूचना के 02 घण्टे के भीतर रोडवेज स्टेशन के पास से अभियुक्त सुरेश प्रसाद उर्फ शेरा पुत्र गणेश कुमार, उम्र-34 वर्ष, निवासी बापरू, थाना लोहाघाट, हाल निवासी बाजार, चम्पावत को लूट के 2600/रू0 सहित गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त द्वारा बताया गया उसके द्वारा लूट के अन्य 400/रू0 से नशे का सेवन कर लिया गया है। अभियुक्त से लूट की धनराशि बरामद होने पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्त पूर्व में उद्यान विभाग चम्पावत में माली के पद में संविदा में नियुक्त था। उक्त व्यक्ति द्वारा आये दिन नशे का सेवन किये जाने व लोगों से मारपीट किये जाने के कारण उसे विभाग से निकाल दिया गया था ।

यह भी पढ़ें -  रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को एसएसपी ने किया निलंबित, CO को सौंपी जांच

अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध पूर्व में मुडियानी क्षेत्र में 01 व्यक्ति से मारपीट करने के सम्बन्ध में कोतवाली चम्पावत में 01 अभियोंग भी पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना जारी है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News