Connect with us

उत्तराखण्ड

विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता रहेंगे हड़ताल पर

हरिद्वार। अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अहान पर संपूर्ण देश तथा प्रदेश की आशा कार्यकत्रियों द्वारा उत्तराखंड सरकार तथा केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का दिनांक 26 अप्रैल की जोरदार विरोध किया जाएगा। जिसमें संपूर्ण देश तथा हर प्रांतों में हर जिले में आशा कार्यकर्ता रोड में आकर अपने प्रमुख न्याय जीत मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को न्यूनतम मजदूरी वेतनमान कम से कम ₹18000 महीने में दिया जाए तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाए। उन पर होने वाले अत्याचार अन्याय शोषण को बंद किया जाए।

आशाओं की इंसेंटिव बढ़ाया जाए इन प्रमुख मांगों को लेकर उत्तराखंड के सभी जिलों मे आशा कार्यकर्ता दिनांक 26 अप्रैल दिन बुधवार को एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। तथा अपने-अपने जिलों पर एकत्रित होकर एक विशाल रैली आम सभा आयोजित की जाएगी। जिसमें जगह-जगह रैली निकालनी है।

सुनीता तिवारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारी मात्रा में आशा कार्यकत्री रैली में सम्मिलित होकर कलेक्टर कार्यालय में अपनी अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए 26 अप्रैल को जाकर भारत सरकार और राज्य सरकार को ज्ञापन देंगे, हरिद्वार जिले की आशाएं हरिद्वार में सुबह 9:00 बजे, रोशनाबाद में कोर्ट चौक में इकट्ठा हो जाएंगी सब अपने साथ एक पानी की बोतल भी जरूर लाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Jaisalmer Bus Accident पर PM Modi ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

More in उत्तराखण्ड

Trending News