Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड नैनीताल में मल्लीताल गोवर्धन हॉल में लेकसिटी वेलफेयर के द्वारा हरेला मेले का आयोजन किया जा रहा है इसमें आज मुख्य अतिथि के रूप में राज्य एव पर्यटन मंत्री अजय भट्ट पहुंचे

भुवन ठठोला नैनीताल

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा मल्लीताल स्थित गोवर्धन हॉल में हरेली महोत्सव को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस बीच मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य एवं पयर्टन राज्य मंत्री ने हरेला महोत्सव में शिरकत की। हरेला महोत्सव कार्यक्रम में पहुचे केंद्रीय राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य व क्लब की महिलाओं ने दिप प्रजलवित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। इस बीच लेक सिटी वेलफेयर क्लब की महिलाओं द्वारा कुमाउनी पारंपरिक वेशभूषा के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया और विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमे पहाड़ी गाने,एकल नृत्य, गायन, आदि प्रतियोगिता प्रस्तुत किए गए।

महिलाओ एवं छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतिया दिखाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रदेश वासियों को हरेला पर्व ढेर सारी बधाई दी कहा कि हरेला पर्व हमारे जीवन मे हरियाली लेकर आता हैं ताकि हारले की तरह सभी का जीवन हरा भरा रहे। कहा कि लेक सिटी वेलफेयर की बहनों ने जिर तरीके की प्रस्तुतियां फी है वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने हरेला पर्व क्यों मनाया जाता है इसका हमारे जीवन मे कितना महत्व है पर्यावरण को कैसे बचाये उसको बखूबी तरीक़े से लोगो को समझाया है। इस तरह के कार्यक्रम हर शेयर में आयोजित किये जाने कशिये ताकि आने वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति से जुड़ी रहे।
कार्यक्रम संयोजक प्रगति जैन ने कहा की हरेला पर्व हमारी वर्षों से चली आ रही संस्कृति है इस को बढ़ाना देना हम सभी का कर्तव्य है क्लब अपनी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए हमेशा से कार्य करते आया है इस प्रकार के आयोजन से क्लब आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना चाहता है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : मां नंदा देवी पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर किया चक्का जाम

More in उत्तराखण्ड

Trending News