Connect with us

Uncategorized

माँ पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालूओं की सुरक्षा के मध्येनजर चलाया गया सघंन वाहन चैकिंग अभियान,30 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही


रिपोर्ट – विनोद पाल

पूर्णागिरि – यातायात नियमों का पालन न करने वाले 30 वाहन चालकों तथा मेला क्षेत्र में लोक अवदुषण फैलाने वाले कुल 06 व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी चालानी कार्यवाही

अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में थाना टनकपुर व बनबसा क्षेत्रान्तर्गत हो रहे उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला श्री माँ पूर्णागिरि मेले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा श्रद्धालूओं को सकुशल मन्दिर दर्शन कराये जाने हेतु मेला थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

अस्थाई थाना ठुलीगाड़ व अस्थाई थाना भैरव मंदिर पुलिस द्वारा पूर्णागिरि मार्ग में हनुमान चट्टी स्थल पर उ0नि0 हरीश प्रसाद- थानाध्यक्ष ठुलीगाड़ व उ0 नि0 हेमंत सिंह कठेत – थानाध्यक्ष भैरवमंदिर के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मेला क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने हेतु नशे में वाहन चलाने वालों/ तीव्र गति से वाहन चलाये जाने व ओवरलोडिंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघंन चैकिंग अभियान चलाया गया ।

इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 30 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल ₹20,000 शमन शुल्क वसूल किया गया व मेला क्षेत्र में लोक अवदुषण फैलाने वाले कुल 06 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम 2007 में चलानी कार्यवाही करते हुए कुल ₹2500 शमन शुल्क भी वसूल किया गया।

दौराने वाहन चैकिंग सभी वाहन चालको व श्रद्धालूओं को श्री माँ पूर्णागिरि मेले में कानून व शांति व्यवस्था/ श्रद्धांलुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमो के अक्षरश: अनुपालन हेतु जागरूक/ निर्देशित भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  खाई में गिरी बाइक, सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत

More in Uncategorized

Trending News