Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी में प्राधिकरण ने की अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत कार्यवाही,अवैध रूप से बनी दुकानों और बहुमंजिला निर्माणों पर चला बुलडोजर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत काठगोदाम क्षेत्र में प्रशासन ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की।

नैनीताल रोड पर रेलवे स्टेशन के निकट अवैध रूप से बनी दुकानों और बहुमंजिला निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया।नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त क्षेत्र में केवल एक मंजिल निर्माण की अनुमति थी,

लेकिन नियमों की अनदेखी कर कई लोगों ने दो से तीन मंजिला इमारतें और कॉम्प्लेक्स खड़े कर लिए थे। उन्होंने कहा कि यह निर्माण पूरी तरह अवैध हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने विरोध भी दर्ज कराया, लेकिन अवैध निर्माण होने के चलते प्रशासन टस से मस नहीं हुआ।

स्थानीय प्रशासन ने इस दौरान पुलिस बल की तैनाती कर शांति व्यवस्था बनाए रखी जहां कुछ स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सख्ती की सराहना की, वहीं कई व्यापारियों ने कहा कि वर्षों से चल रहे व्यवसाय अचानक उजाड़ दिए गए हैं, जिससे रोज़गार पर संकट खड़ा हो गया है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग में दरवाजा तोड़ घर में घुसा गुलदार

More in Uncategorized

Trending News