Connect with us

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश गंगा में डूबने से बीटेक के छात्र की हुई मौत

ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में मस्तराम घाट पर गाजियाबाद से आए 20 वर्षीय वैभव शर्मा की गंगा में डूबने से मृत्यु हो गई। रविवार को वैभव अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने आया था। दोपहर में नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गंगा में डूब गया। दोस्तों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।लक्ष्मण झूला थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के गोताखोरों ने आधे घंटे की खोजबीन के बाद वैभव को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।मृतक वैभव शर्मा मूल रूप से बड़ौत, बागपत, उत्तर प्रदेश का निवासी था और गाजियाबाद में बीटेक सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था।गंगा नदी में नहाते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है, क्योंकि इस क्षेत्र में डूबने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नशे की ऐसी लत!, सिर में पट्टी, हाथ में यूरीन बैग लेकर ठेके पहुंचा शख्स, शराब पीने के बाद वार्ड में भी लौटा -Video Viral

More in उत्तराखण्ड

Trending News