Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी से बीए का छात्र नोट लिखकर घर से हुआ लापता, जांच शुरू

हल्द्वानी के दुर्गा कॉलोनी में किराये के घर में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा खुशाल सिंह बिष्ट सोमवार रात कमरे से निकला जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। छात्र हल्द्वानी में बहन और भाई के साथ रहता था। छात्र एक नोट लिखकर छोड़कर गया है।मूलरूप से ओखलकांडा निवासी खुशाल सिंह बिष्ट एमबीपीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। बहन रेनू सिंह बिष्ट ने बताया कि वह और उनका भाई सूरज सिंह बिष्ट सोमवार रात नुमाइश घूमने गए थे। छोटा भाई खुशाल कमरे पर अकेला था। जब लौटे तो खुशाल कमरे में नहीं मिला। कमरे में उसका लिखा एक नोट मिला, जिसमें लिखा था कि उसका यहां मन नहीं लग रहा है। दीदी के बैग से 2500 रुपये लिए हैं और भाई का हेडफोन ले जा रहा हूं। मुझे ढूंढने की कोशिश न की जाए।बताया जा रहा है कि युवक व्हाट्सएप चला रहा है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  श्री पूर्णागिरि धाम में उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय व्यापारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, 31 हज़ार से अधिक रूपये और एक एंड्राइड मोबाईल फोन किया श्रद्धालु के सुपुर्द

More in उत्तराखण्ड

Trending News