Connect with us

उत्तराखण्ड

बेतालघाट ब्लॉक सभागार में डेढ़ साल बाद हुई बीडीसी बैठक, पास हुए 40 प्रस्ताव

बेतालघाट। ब्लॉक सभागार बेतालघाट में ब्लाॅक प्रमुख आनन्दी बधानी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान बैठक में विधायक सरिता आर्या व सीडीओ डॉ संदीप तिवारी उपस्थित रहे। वहीं सदन में पेयजल, मोटर मार्ग, शिक्षा व सिंचाई से संबंधित मुद्दे छाए रहे। इस दौरान बैठक में लोक निर्माण विभाग नैनीताल रामनगर/ पीएमजीएसवाई, उत्तराखंड जल संस्थान एवं जल निगम, उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं उरेडा, तराई सिंचाई खंड/ लघु सिंचाई/ नलकूप विभाग के कार्यों पर चर्चा की गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं के विषय में जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई। साथ ही सदन में पेयजल, विद्युत, सिंचाई, मोटर मार्ग की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आपदा में क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरें ज्यों की त्यों पड़ी हुई है। आपदा के दो साल बीतने के बावजूद अब तक सिंचाई नहरों को दुरुस्त नहीं किया जा सका। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ब्लॉक के प्राथमिक/ जूनियर/माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था व विद्यालयों की जर्जर स्थिति को दुरुस्त करने की मांग की गई। वही प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखरदानी ने कहा कि कोसी घाटी की आमबाड़ी, बिसगोली, तल्लीसेठी, मल्लीसेठी की प्रमुख नहरों के लिए पिछले 2 वर्षों से आवाज उठा रहे है लेकिन अभी तक एक बार किसी कार्य को नही किया गया है, जिसमे आज सदन के माध्यम से शेखरदानी ने कार्य नही होने पर आत्मदाह की चेतवानी दे दी गयी।

वही उन्होंने नैनीताल विधायक सरिता आर्य को खुले मंच पर कहा कि अगर कार्य नही हुवे तो बेतालघाट क्षेत्र में आने पर हमेशा विरोध झेलना पड़ेगा। वही शेखर दानी ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पिछले 3 वर्षो से सड़क पर झाड़ियो तथा मार्ग को ठीक ना करने पर विभाग के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पेश करने की अपील की। वही कन्नू गोस्वामी ने गरमपानी खैरना बाजार के पीछे सुरक्षा दीवार ना बनने पर विभाग पर दोष मडते हुवे कहा कि विभाग की गलतियों के चलते इस कार्य को हाइकोर्ट भेजा गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बाहरी लोगों को बुला कर कार्य करवाना बाजार के लोगो पर भारी पड़ रहा है ।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में 4 लोगो की मौत

क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद ढौडियाल ने ब्लॉक प्रमुख पर आरोप लगाते हुवे कहा कि ब्लॉक के 15 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ अनदेखी की जा रही है उन्होंने 4 साल बीत जाने के बाद भी उनको किसी भी कार्य योजना में सम्मिलित नही किया गया है जिससे एभी तक ग्राम सभा मे कोई भी कार्य नही किया जा सका है।

साथ ही तल्ला बर्धौ ग्राम प्रधान भुवन मेहरा ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर कार्यवाही नही होने पर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। इसी के साथ धारी खैरनी पेयजल पंपिंग योजना को जल्द से जल्द दुरुस्त कराए जाने की मांग की गई। ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी द्वारा पीएमजेएसवाई के कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए समस्याओं का समाधान करने को कहा गया। साथ ही ब्लॉक प्रमुख ने जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने को कहा।

विधायक सरिता आर्या ने कहा कि बैठक में बिजली पानी रोड के मुद्दे छाए रहे । अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर गौर कर कार्रवाई की जाए। पीडब्ल्यूडी व पीएमजेसीवाई से गुणवत्ता युक्त कार्य करने को कहा गया। साथ ही सड़कों की झाड़ियां कटवाने के निर्देश दिए। इसी के साथ जल निगम व जल संस्थान से आपस में तालमेल बना कार्य करने को कहा। सभी अधिकारियों से कहा कि जो भी कार्य होते है वह अधिकारियों के संज्ञान में होना चाहिए । साथ ही क्षतिग्रस्त विद्यालयों को दुरुस्त किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक का संचालन ग्राम विकास अधिकारी दीपेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। वहीं डेढ़ साल बाद हुई बीडीसी बैठक में करीब 40 प्रस्ताव पास किए गए।

यह भी पढ़ें -  राज्यपाल ने अपनी पत्नी के साथ किए नैनीताल में मां नैना देवी और गुरुद्वारे के दर्शन

इस दौरान विधायक सरिता आर्या, ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी, सीडीओ डॉ संदीप तिवारी, एसडीएम पारितोष वर्मा, डीपीआरओ सुरेश प्रकाश बैनी, बीडीओ महेश चन्द्र गंगवार, abdo विनोद कुमार, एडीओ पंचायत भूपाल बिष्ट, एसीएमओ रश्मि पंत, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सतीश पंत, नवीन पुरी, वीपीडीओ पीतांबर आर्या, वीडीओ भानु पांडे, समस्त विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News