Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सावधान रहें

उत्तराखंड में आज पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बता दें कई दिनों से चटख धूप के चलते गर्मी से लोग परेशान थे. बीते बुधवार को हुई बारिश के बाद तापमान में कमी आई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली हैमौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. जबकि राज्य के शेष जिलों में भी कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग की माने तो 30 सितंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी. जिसके चलते मौसम भी सुहावना बना रहेगा. बता दें बीते कई दिनों से हो रही चटख धूप के चलते तापमान में हो रही बढ़ोतरी के चलते हो रही गर्मी के चलते लोग परेशान थे. लेकिन बुधवार को मौसम ने करवट ली. गुरुवार सुबह से ही आज आसमान में बादल दिखाई दिए. जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में फ्लाईओवर योजना के सर्वे के बाद लगा ब्रेक

More in Uncategorized

Trending News