उत्तराखण्ड
बेटी की शादी का निमंत्रण देने गए बुजुर्ग पर मधुमक्खियों ने किया हमला,मौत
खुशियां कब गम में बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस तरह का एक ऐसा ही मामला नानकमत्ता क्षेत्र से सामने आया है। अपनी बेटी की शादी के निमंत्रण देने गए बुजुर्ग पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। 4 दिन बाद घर में बजने वाली शहनाई से ठीक पहले हुई इस अनहोनी के चलते खुशियां मातम में बदल गई
जानकारी के मुताबिक यहां पर बंगाली कॉलोनी निवासी राजन अपने साले विपुल मंडल के साथ शक्ति फार्म रिश्तेदारी में अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने आए थे, जिसके बाद वह शक्ति फार्म बाजार से विवाह सामग्री लेकर शाम को 4:00 बजे अपने घर नानकमत्ता बंगाली कॉलोनी लौट रहे थे, इस बीच पालघर गांव में राजन और विपुल बाइक से उतर कर सड़क किनारे लघु शंका कर रहे थे, कि पेड़ पर पहले से छिड़ी मधुमक्खियों ने दोनों पर हमला कर दिया। राजन पर अत्याधिक मधुमक्खियों के लिपटने की वजह से वह वहीं बेहोश हो गए। जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक शिक्षक ने उन्हें अपने वाहन से तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया और रास्ते में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि मृतक के तीन बेटे और दो बेटियां हैं और सबसे छोटी बेटी का सोमवार को विवाह होना तय है। इस घटना के बाद घर में विवाह की खुशियां गम में बदल गई और परिजनों में कोहराम मच गया है।