उत्तराखण्ड
दीपावली पूर्व स्थानीय पुलिस व नगर पालिका ने कसी कमर, सीमांकन के साथ यातायात में बाधा बन रहे लावारिस वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही
टनकपुर । दीपावली के उपलक्ष में नगर में जाम कि स्थति पैदा ना हो जिसके चलते सोमवार को नगर में स्थानीय पुलिस द्वारा उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में दुकानों के बाहर सड़क पर फैलाये गए बिक्री सम्बंधित सामानो को फुटपाथ से पीछे किऔर करवाया गया वहीं यातायात में बाधा उत्तपन करने वाले लावारिस खड़े वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे गए।
वही दीपावली के उपलक्ष में मुख्य बाजार में लगे ठेलो का सीमांकन नगर पालिका इओ भूपेंद्र चंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में किया गया जिससे त्यौहार पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को पैदल चलने सहोलियत मिल सके इस दौरान पुलिस प्रशासन व नगर पालिका से उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा, कांस्टेबल रामलाल, नगर पालिका योग भूपेंद्र प्रकाश चंद्र जोशी, वरिष्ठ लिपिक, बसंत राज चंद्र, विनोद बिष्ट राम रतन, हरिदत्त भट्ट, राकेश वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।