Connect with us

उत्तराखण्ड

भक्तिमय हुआ हल्द्वानी शहर,1100 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

हल्द्वानी। हरि शरणम जन की ओर से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से पूर्व शनिवार को हल्द्वानी के नैनीताल रोड मुख्य मार्ग में 1100 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। बैंड बाजे के साथ निकली गई कलश शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी क्षेत्र की 1100 महिलाएं पारंपरिक रूप से सज धज कर सिर में कलश लेकर सड़कों पर उतरी।

आपको बता दें कि देश भर की 21 पवित्र नदियों का जल लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची महिलाओं के ऊपर हेलीकॉप्टर से गुलाब के पांच कुन्तल पुष्प वर्षा की गई। फूलों की बारिश के बीच आयोजन स्थल तक महिलाओं की कलश यात्रा अत्यधिक दर्शनीय थी, जिससे पूरा हल्द्वानी शहर भक्तिमयी हुआ।

हरि शरणम जनसेवायत नवयुवक संघ की ओर से निकाली गई कलश यात्रा। कई किलोमीटर लंबी थी। यात्रा में हर समाज से 21-21 महिलाएं शामिल की गई थी। नानकमत्ता गुरुद्वारा से आ रही भागवत जी की पालकी और हरियाणा से हनुमान जी के प्रतिक ने कलश यात्रा में खूब शोभा बढ़ायी।

इस दौरान हेलीकॉप्टर से फूलों की जमकर बारिश की गई। श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत कथावाचक प्रख्यात मृदुल कृष्ण शास्त्री के द्वारा होगी। आयोजकों ने बताया इस धार्मिक आयोजन में 22 रामलीला कमेटियां, भिक्षुक समाज, किन्नर समाज और नैब के बच्चे भी सहयोग कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कांग्रेस नेता हरक की पुत्रवधु भाजपा में शामिल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News