उत्तराखण्ड
भारती बाल विद्या मंदिर में शिक्षा के साथ देते हैं नैतिक शिक्षा
60 साल पहले नीम् करौली महाराज ने रखी थी स्कूल की नींव
हल्द्वानी। भारती बाल विद्या मंदिर काफी पुराना विद्यालय है। इस विद्यालय की नींव साठ वर्ष पहले नीम करौली महाराज ने रखी थी। स्थापना के बाद से इस विद्यालय ने अनेक कीर्तिमान हासिल किये। विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्ष्मी पवन ने बताया की वर्तमान में यह स्कूल कक्षा एक से आठ तक संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया यहां विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही नैतिक शिक्षा का पाठ भी पढ़ाया जाता है। प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाता है। शिक्षिकाएं बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ाती हैं। आइये जानते हैं विद्यालय की प्रधानाचार्य ने क्या कहा….।














