Connect with us

उत्तराखण्ड

भीड़ापानी,ओखलकांडा में श्री देव गुरु उत्तरायणी महोत्सव का समापन, पहली बार आयोजन ग्रामीणों में खुशी….

संवाददाता – शंकर फुलारा

ओखलकांडा। पहली बार भीडापानी,नाई में श्री देव गुरु उत्तरायणी महोत्सव आयोजन किया गया।

आयोजकों में नरेश सिंह नयाल कोषाध्यक्ष

उत्तम सिंह नयाल, आयोजक समिति के सदस्यों ने और ग्रामीणों ने इस प्रोग्राम को आयोजित कराने में सहयोग किया।

अध्यमुख्य अतिथि, बहादुर सिंह नदगली, कुंदनचिलवाल, पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल आदि लोग।

उत्तरायणी महोत्सव के आयोजन में पर्वतीय लोक सांस्कृतिक उत्थान समिति नथुवाखान रामगढ़ नैनीताल,, ग्रुप के संयोजक,, अर्जुन बिष्ट,, शानदार कार्यक्रम आयोजित किए गए।

श्री देव गुरु उत्तरायणी महोत्सव के आयोजन में लोक गायक, राकेश जोशी, राकेश पनेरू,, लोक गायिका,, ममता पनेरू,, प्रियंका चिनियाल हास्य कलाकार ,,हर्षल मेलकानी, एवं समस्त डांस ग्रुप स्थानीय कलाकार शामिल थे।

श्री देव गुरु उत्तरायणी महोत्सव में मुख्य आकर्षण वृंदावन की होली रही एवं अनेक झोड़ा छपेली लोकगीत व स्थानीय कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति ने ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध किया व उनका भरपूर मनोरंजन किया। और ग्रामीणों ने श्री देव गुरु उत्तरायणी महोत्सव के आयोजकों को बधाई दी।

ग्रामीणों का कहना था कि इस प्रकार के आयोजनों से हमारी संस्कृति को संजोए है और अपनी संस्कृति के प्रति युवा बच्चों को सीखने को मिलेगा। हमारे युवा बच्चे भी हमारी संस्कृति से प्रेरित होंगे और अपनी संस्कृति को संयोजी रखने के प्रति आकर्षित रहेंगे।

श्री देव गुरु उत्तरायणी महोत्सव के मुख्य आकर्षण वृंदावन की होली रही एवं अनेक झोड़ा छपेली लोकगीत आदि।

स्थानीय ग्रामीण इस आयोजन से काफी खुश नजर आए वह भी महोत्सव पर अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने रीति रिवाज अपनी बोली भाषा अपनी संस्कृति को बरकरार रखना व अपने तीज त्योहारों की परंपरा बनाए रखना है।

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ और केदारनाथ धाम वीआईपी दर्शन: श्रद्धालुओं को देने होंगे 300 रुपए

स्थानीय युवा अर्जुन बिष्ट ने भी आयोजकों की सराहना की और उनको इस प्रोग्राम के आयोजन के लिए धन्यवाद कहा उनका कहना था कि इस प्रकार के आयोजनों से हमारे युवाओं और बच्चों को हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने सीखने और समझने का अवसर मिलता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News