Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल पहुंची गायिका नेहा कक्कड़ छात्र छात्राओं ने उनके गाने में किया खूब एंजॉय

रिपोर्टर भुवन ठठोला

नैनीताल। भीमताल में नेहा कक्कड़ के गानों पर जमकर नाचे छात्र-छात्राएं, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के वार्षिक समारोह ग्राफेस्ट-23 में पहली शाम बॉलीवुड की विख्यात गायिका नेहा कक्कड़ की आवाज का जादू छाया रहा। सिंगिंग सनसेशन नेहा कक्कड़ ने नैनीताल की मस्त वादियों में ऐसा जादू चलाया कि हजारों छात्र-छात्राएं कई घंटे बिना रुके नाचते रहे।

अपनी पसंदीदा गायिका नेहा के साथ नाचने का मौका पाकर छात्र-छात्राएं बहुत उत्साहित हैं। इस यादगार शाम का आगाज किया – “दिल को करार आया, तुझ पे है प्यार आया, पहली पहली बार आया, ओ यारा नींद रातों की मेरी, चाहत बातों की मेरी, चैन को मेरे तूने यूं ठगा है.. ”। नेहा ने कहा कि यहां के छात्र छात्राओं का प्यार उन्हें भीमताल खींच लाया है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित ने कार्यकर्ताओं के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

More in उत्तराखण्ड

Trending News