Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

भीमताल-धारी, बबियाड़ सड़क निर्माण की मांग, ग्रामीणों ने कहा जो सड़क बनवायेगा उसे दंगे वोट

भीमताल। धारी ब्लॉक के ग्राम सभा में बबियाड के तोक बिरसिंग्याॅ जो मुख्य सड़क से 5 किलोमीटर दूरी पर एक अनुसूचित जाति बहुमूल्य क्षेत्र है, जहां आजादी से लेकर आज तक गांव की सड़क के लिए ग्रामीण संघर्ष करते आ रहे हैं, लेकिन क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को झूठा आश्वासन दिया जा रहा है, चुनाव नजदीक आते देख जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क का सर्वे भी किया जा रहा है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वैसे के वैसे रह जाता है ।

सड़क न होने से किसानों की पकी फसल खेतों में ही सड़ जाती है, और स्कूल दूर तथा बीच में जंगल का रास्ता होने की वजह से यहां के बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण नहीं हो पा रही है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय अपनी जान हथेली में रखकर लकड़ी की डोली में मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है, लेकिन फिर भी सरकार खामोश है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार सरकार से अनुरोध करने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ जिसका खामियाजा स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आने वाले चुनाव में भुगतना होगा।

स्थानीय नागरिक रमेश चन्द्र ने बताया ग्रामीण वन विभाग को 90 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरण भी कर चुके हैं, सरकार द्वारा वन विभाग को 53 लाख की धनराशि जमा करनी थी जो लंबा समय बीतने के बाद भी जमा नहीं हो पाई है, जिसके चलते सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है, यही नही क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी कई बार रोड़ निर्माण के लिए आश्वासन दिया । कुछ महीने पहले तत्कालीन जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल द्वारा गाँव में एकदिवसीय कैम्प लगाया गया था, जिसमें ग्रामीणों की एक ही मांग थी कि उन्हें मुख्य सड़क चाहिए, लेकिन जिलाधिकारी ने जो सड़क जिला योजना में थी वहां से ट्रांसफर करके केंद्र सरकार में डाल दी, लेकिन अभी तक उसका कोई समाधान नहीं हुआ है। अब वर्तमान जिलाधिकारी से ग्रामीणों की आश बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -  पर्वतीय पत्रकार महासंघ की हल्द्वानी इकाई का गठन, आनंद बत्रा अध्यक्ष दीपक मनराल महामंत्री मनोनीत

सविन बंसल ऐसे डीएम रहे जो देश आजाद होने के बाद से पहली बार इस गांव में पहुंचे, उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से अनुसूचित जाति समाज के लोगों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जल्द बिरसिंग्याॅ गांव के लिए सड़क की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जो चुनाव से पहले हमारी रोड बनवा आएगा हम उस पार्टी को चुनाव में साथ देंगे चाहे वह किसी भी पार्टी से हो निर्दलीय हो या अन्य। इसी तरह क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा ने बताया वर्तमान जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल से भी इस सम्बंध में मुलाकात कर ज्ञापन दे चुके है। इस दौरान पूर्व प्रधान जयराम, तोताराम, प्रमोद कुमार, चंद्रप्रकाश आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट-पूरन रूवाली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News