Connect with us

कुमाऊँ

पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई,लोहाघाट में बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ ने कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में खोल दी नकल की पोल,पीसीओ चलाने से लेकर छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचते बेचते बना राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट में बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया गया है। सामूहिक पेपर लीक में दो रिजॉर्ट में इकट्ठा हुए 55 ,60 स्टूडेंट्स को नकल करने वाले शशिकांत के बाद गिरफ्तार हुआ उसका दाहिना हाथ बलवंत सिंह है।
एसटीएफ द्वारा रिजॉर्ट सामूहिक पेपर लीक में किया गया शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला गिरफ्तार, इसके द्वारा करीब 40 छात्रों को इकठ्ठा करके उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से खेल किया गया था। पेपर लीक अधिकांश छात्रों को किया गया। चिन्हित जो परीक्षा से पूर्व रुके थे दो रिजॉर्ट में,दस्तावेजी साक्ष्य में हुई पुष्टि।

एसटीएफ ने जिस आरोपी अध्यापक को को यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में दबोचा है, उस पर पहले भी इस तरह की करतूतों में लिप्तता का आरोप लगा है। वर्ष 2012-2013 में भी इस शिक्षक को नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के एक होटल से पेपर लीक मामले में संदिग्ध भूमिका के चलते दबोचा था। बाद में सबूत नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मतदान के दिन जिले में आम जनता के आवश्यक वाहनों की आवागमन पर कोई प्रतिबंध नही : नोडल अधिकारी
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News